मुसाफिरों की जान से खेलते जिम्मेदार

पुल पुलिया के मरम्मत के लिए करोड़ों की खैरात बांटती एमपीआरडीसी, टोल के नाम पर मोटी रकम बसुलती टोल कंपनी और आपकी यात्रा मंगलमय हो का झूठा आश्वासन देकर मुसाफिरों की जान से खेलते जिम्मेदार.....

बुधनी से खातेगांव होते हुए इंदौर मार्ग को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे 52 पर पांडा गांव स्थित सिप नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण तमाम भारी वाहन एवं चार पहिया वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए है अब केवल दो पहिया वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी, हालांकि पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी ने निरीक्षण कर वरिष्ठ संबंधित विभाग को अवगत कराया, लेकिन आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले यह छतिग्रस्त होकर लीपापोती कर एमपीआरडीसी के भ्रष्टाचार की भेंट ऐसे कई बार चढ़ चुका ऐसे ही रोड मरम्मत के नाम पर टोल के नाम पर मोटी रकम अंदर करने वाले टोल टैक्स डिपार्टमेंट भी भारी लापरवाही कर मामले से अनजान बनता दिखाई दिया और पुरा ठीकरा पूर्व में टोल वसूल रही माधव इन्फ्राट्रक्चर कंपनी पर फोड़ दिया हालांकि अब एमपीआरडीसी ने संज्ञान लेते हुए आज जांच दल भिजवा कर जल्दी ही उसको ठीक कराने का आश्वासन दिया है तब तक मार्ग परिवर्तन कर ग्रामीण क्षेत्रों से वाहन निकलने का प्रबंध करने की बात कहीं है, किंतु सोचने वाली बात यह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के हालात कौन सा बेहतर है जहां रोजाना बाहर निकलने से झगड़े की संभावना प्रबल एवं हर समय जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रहती है और ऊपर से हादसों की चिंता इन सबके बीच दो लाइन लिख देने से कोई हालात ठीक नहीं हो जाते लेकिन ऐसी की हवा खाने वाले चंद अफसरों को इन बातों से कहां फर्क पड़ने वाला
सत्येन्द्र सिंह सोलंकी
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment