गरीबों को राशन वितरण कर रही महिला सेल्समैन की दबंगाई

नरसिंहपुर के गोटेगांव तहसील ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम मानेगांव में गरीबो को राशन का वितरण कर रही महिला सेल्समेन नही लगाए थी मास्क और न ही वहाँ पर नाही सेनेटाइजर 4 न हाथ धोने की व्यवस्था थी साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों को दरकिनार कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं

 मौके पर पहुंचे  दैनिक अमन संवाद न्यूज़पेपर के पत्रकार श्रीकांत दुबे कवरेज द्वारा जब मेडम से पूछा गया कि आपका मास्क कहा है  तो  वो बोली कि पानी पीने के लिये अभी निकाला है
जबकि वीडियो में आप साफ देख सकते है कि मेडम ने मास्क के कैमरे से बचते नजर आ रही हैं हमारे आने पर ही उन्होंने अपने बैग से मार्क्स निकाला अगर पानी पीने निकालती तो मास्क अपने साइड में रख देंती न कि बैग के अंदर रखती

जब उनसे सवाल जबाब किया गया तो उन्होंने अपनी दबंग हाई में कहा कि में तुम्हारी पत्रकारिता 5 मिनिट में निकलवाती हूँ रुक जाओ 100 नम्बर लगाओ उठवाओ इनको

चलाओ तुम्हारी खबर मुझे कोई फर्क नहीं होगी

जब इस पूरे मामले में गोटेगांव अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम निधि गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही करूँगी ओर उनको रिपोर्टर के साथ ऐसा व्यवहार नही करना चाहिय था

अब देखना यह है की सेल्समैन महिला की दबंगहाई और चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता से बदसलूकी पर प्रशासन कैसी कार्रवाई करता है

वाइट एसडीएम निधि गोयल

नरसिंहपुर श्रीकान्त दुबे की रिपोर्ट
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment