नगर पालिक निगम की लापरवाही फिर से दे सकता है डेंगू को जन्म


संजीव सिंह । चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में गाजर घास जगह जगह पर आए हैं और इन गाजर घास उसे पूरा क्षेत्र दूषित हो रहा है आपको बता दें कि यदि चिकित्सकों की मानें तो इस गाजर घास से मौसमी बीमारीयां और डेंगू होने के आसार ज्यादा होते हैं नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में गाजर घास की भरमार आमतौर पर देखने को मिलती है वहीं पिछले वर्ष नगर पालिक निगम चिरमिरी गाजर घास को रोकथाम और हटाने के लिए एक योजना बनाई थी जिसके तहत गाजर घास को नगर पालिक निगम तय मूल्यों पर खरीदी कर रही थी किंतु इस वर्ष बरसात का मौसम शुरू होने के बाद से ही गाजर घासो का उगना शुरू हो जाता है और यह गाजर घास बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं लेकिन नगर पालिक निगम चिरमिरी इन गाजर घासों की रोकथाम और नष्ट करने के लिए अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है जबकि इन गाजर घास को ना तो कोई जानवर खाता है और ना ही किसी इसका कोई उपयोग किया जाता है स्वच्छता अभियान के तहत इन गाजर घासो का नष्ट किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है
यदि नगर पालिक निगम स्वच्छता अभियान के तहत चिरमिरी क्षेत्र में फैले इन गाजर घास को समय रहते नष्ट नहीं करता है तो बरसाती मौसमी बीमारी क्षेत्र में अपना पांव पसारने लगेगी अब देखना यह होगा कि नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में हर एक जगह पर इन गाजर घास के फैलाव को जल्द से जल्द नष्ट कैसे और कब करेगा यह तो नगर निगम चिरमिरी ही जानता है किंतु यदि जल्द से जल्द इस मौसमी बीमारी पर रोक लगाना है तो इन गाजर घासो को नष्ट करना आवश्यक होगा
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment