कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए लिखा आपत्तिजनक पोस्ट,चिरमिरी थाने में शिकायत दर्ज


 संजीव सिंह । चिरमिरी कांग्रेस नेता सुधीर अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर किया है आपत्तिजनक पोस्ट जिसके विरोध में सावित्री दास, रानी गुप्ता,रेनू गुप्ता,लक्ष्मी यादव और साथी महिलाओं ने चिरमिरी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया है कि सुधीर अग्रवाल ने महिलाओं को नीच कहते हुए दूसरों के पति और समाज को खा जाने वाला और अपनी जरूरत और अपनी प्यास बुझाने के लिए महिलाएं किसी भी हद तक जा सकती हैं महिलाओं का सामाजिक बहिष्कार जैसी बातें सुधीर ने अपने पोस्ट में लिखा है,

सबित्री दास ने बताया कि 15.06.2020 को सुधीर ने फेसबुक पर यह आपत्तिजनक पोस्ट डाला जिससे समाज की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं और वह भी उस देश में जहां नारी सशक्तिकरण की बात की जाती है जहां नारी को देवी का रूप माना जाता है वहां महिलाओं के बारे में ऐसा कहा जाना बिल्कुल अन्याय है और हम इस बात का विरोध करते हैं और पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हैं कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सुधीर अग्रवाल पर कड़ी कार्रवाई की जाए,सावित्री दास ने बताया कि ऐसा नहीं किए जाने पर हम महिलाएं खामोश नहीं बैठेंगे हम जन आंदोलन करेंगे क्योंकि यह महिलाओं के सम्मान की बात है और मैं जानती हूं कि हर महिला इस पोस्ट को पढ़कर आक्रोशित होगी सुधीर ने आखिर ऐसी पोस्ट किस आधार पर किया है सुधीर उसी पार्टी के नेता है जिस पार्टी ने इस शहर को पहली महिला महापौर दिया और वर्तमान महिला महापौर भी इसी पार्टी की है उस शहर के एक जिम्मेदार नेता की महिलाओं को लेकर ऐसी सोच क्या उचित है?
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment