मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना

भोपाल । भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र, भोपाल ने मध्य प्रदेश के उन 13 जिलों की लिस्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा बारिश की संभावना है। आम नागरिकों से अपील की है कि सावधान रहें।
भारत सरकार के मौसम केंद्र के अनुसार होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, आगर, शाजापुर, खंडवा, विदिशा, अशोकनगर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, दमोह, सागर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खंडवा और अशोकनगर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश में बारिश के आंकड़े
पिछले 24 घंटो के अंदर प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बाकी संभागों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। गौतमपुरा, मुलताई में 7 सेंटीमीटर, सिवनी में 4, भोपाल शहर, बिछुआ, पाली, उमरिया, बुढ़ार, माडा, बीना, रीठी और चौराई में 3 सेंटीमीटर, केवलारी, गुनौर, मोहखेड़ा, लखनादौन, पटेरा, शाहपुरा, सिंगरौली, गोपहरु, प्रभात पट्टन, बरेली और अमला में 2 सेंटीमीटर बारिश हुई है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment