क्यों होता है घटिया निर्माण कार्य? घटिया निर्माण बना चिरमिरी की बुनियाद


संजीव सिंह । चिरमिरी में कोरोना काल के बाद अब वर्षा काल से लोग हो रहे हैं बेहाल वर्षा काल के आते ही चिरमिरी की जनता की सबसे बड़ी समस्या खस्ताहाल सड़कें और उन सड़कों पर जमा हुआ पानी व कीचड़ है,चिरमिरी के विभिन्न इलाकों में सड़कों की बदहाली का कारण बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसमें पानी जमा हो जाता है जिससे आए दिन लोगों की असंतुलित होकर गिरने की घटना आम बात हो गई है यह हाल केवल डोमन हिल हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग की ही नहीं बल्कि यह हाल हल्दीबाड़ी पोड़ी मुख्य मार्ग की भी है नगर पालिक निगम कार्यालय हो या एसईसीएल मुख्यालय का मुख्य मार्ग हो हर जगह सड़कों की बदहाली का नजारा आपको देखने को मिल जाएगा,चिरमिरी में दो बड़ी एजेंसीयां कार्य कर रही है यह भी जानकारी से बाहर नहीं है जब इस बारे में जानकारों की राय ली जाती है तो पता चलता है कि सड़कों की बदहाली का जिम्मेदार यहां पर मौजूद दोनों एजेंसियां हैं क्योंकि पीडब्ल्यूडी ने सड़क का पूरा जिम्मा इन्हीं दोनों एजेंसियों पर छोड़ दिया है दोनों एजेंसियों का दायरा बांटा गया है चिरमिरी क्षेत्र के कुछ हिस्से एसईसीएल के पास है तो कुछ हिस्से नगर पालिक निगम के पास है लेकिन दोनों एजेंसियों की आपसी तालमेल में कमी के कारण सड़कों की सही ढंग से मरम्मत नहीं हो पाता जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ता है,अब सोचने वाली बात यह है की एसईसीएल मुख्यालय के मुख्य मार्ग की ऐसी हालत क्या एसईसीएल अधिकारियों के जानकारी से बाहर होगी? बावजूद इस  पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती आखिर क्यों?
चिरमिरी नगर पालिक निगम के मुखिया अपने घर से कार्यालय तक सड़क के रास्ते ही आते हैं और कभी-कभी क्षेत्र के दौरे पर भी निकलते हैं तो इनके नजर से भी अनदेखी होगी सड़कों की यह हालत ऐसा कहना भी गलत होगा अब जब दोनों एजेंसियों के मुखिया के नजरों पर खस्ताहाल सड़कें पड़ती है तो भी इसे ठीक से मरम्मत क्यों नहीं कराया जाता?
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment