कांग्रेस ने हग डे पर राहुल-मोदी का वीडियो शेयर कर भाजपा से कहा-गले लगाइए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 'हग डे' के दिन राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। पिछले साल जुलाई में मानसून सत्र के दौरान संसद में पीएम मोदी को गले लगाते हुए राहुल गांधी का वीडियो कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के साथ लिखा है, 'आज भाजपा को हमारा सीधा संदेश: गले लगाइए, नफरत मत कीजिए।' बीते 13 घंटों में इस वीडियो को लगभग 50 हजार लोग देख चुके हैं, वहीं करीब 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब संसद में एनडीए और विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही थी, तभी राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को  गले लगाया था। राहुल के इस अचानक उठाए कदम से कई नेता चौंक गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा निशाना साधते रहने वाले राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री से नफरत नहीं करते। कुछ सप्ताह पहले राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में ने कहा था कि वह (पीएम मोदी) मुझसे असहमत हैं, मैं उनसे असहमत हूं और मैं उनके खिलाफ सियासी संघर्ष जारी रखूंगा, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता। वह कांग्रेस पार्टी से नाराज होंगे। मैं समझ सकता हूं, लेकिन हम उनसे गुस्सा नहीं हैं। हम लोगों से नफरत नहीं करते। 
वीडियो देखे
https://www.instagram.com/p/BtyEGP8lTlD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment