बीजेपी ने राजस्थान की 25 में से 16 सीटों पर किए लोकसभा उम्मीदवार घोषित

जयपुर।(जीतराम गुर्जर) भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली जंबो सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस पहली सूची में 184 उम्मीदवारों के नाम हैं। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों की यह सूची जारी की। लिस्ट में कई चेहरे नए हैं और पिछले कई चेहरों को हटाया गया है। 
बात करें राजस्थान की तो प्रदेश की 25 सीटों में से 16 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौर, टोंक से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, गंगानगर से निहाल चंद चौहान, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, झुंझनू से नरेंद्र खिंचल, सीकर से सुमेदानंद सरस्वती, अजमेर से भागीरथ चौधरी, पाली से पी पी चौधरी, जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत, जालौर से देवी मानसिंह पटेल, उदयपुर अर्जुनलाल मीणा, चितौड़गढ़ से सीपी जोशी, भीलवाड़ा से सुभाषचंद्र बहेरिया, कोटा से ओम बिरला, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को लोकसभा टिकट मिला है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment