आंदोलनकारी बोले हम ने बीजेपी को लड्डू खिलाए हैं अब कांग्रेस को भी खिला देंगे : गुर्जर समाज


गुर्जर आंदोलनकारी बोले  मर जाएंगे पर नहीं हटेंगे पीछे 

जयपुर कोटा  नेशनल हाईवे को किया जाम
जिले में दूसरे दिन भी धारा 144 लागू

टोक (रामबिलास लांगड़ी ) प्रदेश में आरक्षण आंदोलन की आग थमने का नाम नहीं ले रही वहीं जयपुर कोटा नेशनल हाईवे संख्या 12 पर दूसरे दिन भी गुर्जरों के कब्जे में है जिले के  प्रशासनिक अधिकारियों ने गुर्जरो को  समझाने   की कोशिश की लेकिन किसी प्रकार का कोई हल नहीं निकला प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निर्देश नहीं मिल जाता तब तक हाइवे जाम रखेंगे हमारी सुबह ही कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बात हुई है उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सड़क पर ही मरना पड़े पर जब तक 5% आरक्षण    की मांग पूरी नहीं हो जाती जब तक गुर्जर समाज में आरक्षण आंदोलन की आग जोरों पर बढ़ती रहेगी गुर्जर समाज  आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निर्देशानुसार कोटा जयपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया बनास नदी के पास पुल से आगे पक्का बंदा गांव के पास भुणा जी के मंदिर में संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामलाल संडीला के नेतृत्व में सभा का आयोजन हुआ जिसमें टोंक जिले की समस्त तहसीलों से हजारों लोग पहुंचे तथा सभा के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया जिससे वाहनों की कतारें लग गई

वाहन चालकों को 60 किलोमीटर का लगा फेर
टोंक में नेशनल हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया तथा सोहिला  गांव से होते हुए वाहनों को पीपलू के रास्ते डाइवर्ट करके टोंक पहुंचाया गया टोंक होते हुए कोटा के लिए जाने वाले वाहन चालकों को 60 किलोमीटर का फेर खाकर जाना पड़ा जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहनों  जाम से वापस सोयला होते हुए नाथड़ी से होकर टोंक जाना पड़ा

भीड़ आक्रोशित पुलिस रही 1 किलोमीटर दूर
वहीं आंदोलनकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देखते ही आक्रोशित हो जाते हैं तथा जबरदस्त नारेबाजी करने लगते हैं सभा स्थल से पुलिस 1 किलोमीटर दूर खड़ी रही आंदोलनकारियों ने भुणा जी  के मंदिर में सभा कर देवनारायण जी के जयकारों के साथ हाईवे जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों तक पहुंचने में असफल रहा तथा बनास नदी के पुल पर 1 किलोमीटर दूर ही खड़े रहे चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान टोंक शहर  में खड़े रहे आंदोलन स्थल से 1 किलोमीटर दूर ही ठहरे रहे वहीं शहर में जगह-जगह पुलिस चाक-चौबंद रही

शांतिपूर्ण रहा माहौल नहीं हुई किसी प्रकार की कोई घटना
आंदोलनकारियों ने जाम लगाने के बाद किसी प्रकार की आगजनी की घटनाएं देखने को नहीं मिली तथा हाईवे जाम करके गुर्जर समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने झुंड बनाकर कर्नल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं नारे लगाए तथा गीत गाकर सारा दिन भर गुजारा

खाली   रही सड़कें थमे   रोडवेज बसों के पहिए
टोंक में नेशनल हाईवे जाम की सूचना के बाद कहीं रोडवेज की बसों के पहिए थम गई नेशनल हाईवे से गुजरने वाले टोंक डिपो की बसें के अलावा कोटा डिपो की बसों का भी आवागमन नहीं  हुआ लोक परिवहन की बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ तथा क्षेत्र की सड़कें दोपहर बाद बिल्कुल सुनसान नजर आने लगी जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में धारा 144 लागू की 

हमने भारतीय जनता पार्टी को लड्डू खिलाए हैं अब कांग्रेस की बारी
मीडिया से बातचीत के दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे साथ दोनों ही पार्टियों ने धोखा किया है जिसके नतीजे भारतीय जनता पार्टी को गुर्जरों के विरोध के कारण भारी मतों से हारना पड़ा है अब कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में आरक्षण देने का वादा किया है अगर इस वादे के खिलाफ  करती है गुर्जरों ने जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह हराया है उसी प्रकार कांग्रेस की धज्जियां उड़ा देंगे

आसपास  के गांव अन्य समाज के लोग भी कर रहे हैं खाने  की व्यवस्था 
वहीं  आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों खाने की व्यवस्था आसपास के गांव के सभी समाज के लोग खाने के साथ दूध एवं कंबल रजाई गद्दे की व्यवस्था कर रहे हैं साथ ही समाज के भामाशाह भी आंदोलनकारियों का सहयोग कर रहे हैं जिसे आंदोलनकारियों तक खाने पीने का सारा इंतजाम हो रहा है
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment