जब मंत्री से एजुकेशन पूछी तो, आंगनवाड़ी सहायिका से कहा नोकरी छोड़ दो

शिवपुरी। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री रविवार को शिवपुरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं से सखी संवाद कार्यक्रम में जब पोलोग्राउंड में रूबरू हुई। सहायिका कार्यकर्ताओं ने कई तीखे सवाल मंत्री से कर डाले। कुछ पर मंत्री निरुत्तर नजर आईं तो कुछ का बखूबी जवाब दिया।


माहौल तब गरमा गया, जब करैरा के डुमघना केंद्र की सहायिका सपना गुर्जर ने मंत्री द्वारा बच्चों को नाश्ता बनाने के निर्देश कार्यकर्ता सहायिकाओं को देने पर प्रश्न किया कि हमसे खाना बनवाओगे तो क्या अलग मानदेय दिया जाएगा। हमको बहुत कम मानदेय मिलता है।
मंत्री इमरती ने कहा कि तुम तो कलेक्टर के बराबर मानदेय मांगोगी तो क्या वो दिया जाएगा। ये कोई बात नहीं हुई। डीपीओ का वेतन ज्यादा है तो उसकी एजुकेशन भी देखिए। इस पर कार्यकर्ता ने मंत्री से जैसे ही सवाल किया कि आप हमारी एजुकेशन की बात कर रही हो, आपकी एजुकेशन क्या है। इस बार कार्यकर्ता का माइक छीन लिया गया। मंत्री तमतमा गईं और सहायिका से बोलीं कि अच्छी तनख्वाह की नौकरी ढूंढ़ लो, ये किसी जरूरत वाली महिला को दे देंगे।
मंत्री ने कहा-जल्द मिलेगी खुशखबरी
अधिकांश कार्यकर्ताओं ने समय पर मानदेय न मिलने और वचन पत्र के अनुसार वेतन बढ़ाने को लेकर प्रश्न किया। मंत्री ने कहा कि आपको अनिवार्य रूप से महीने की 7 तारीख तक मानदेय मिल जाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारियों का वेतन भी भुगतान नहीं होगा। वेतन बढ़ाने के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। वहीं प्रमोशन में भी अनुभव के अंक को लेकर विचार किया जाएगा
Share on Google Plus

1 comments:

  1. यदि किसी मंच पर किसी प्रकार का सवाल आता है मंत्री विधायक व जनप्रतिनिधियों से जुड़ा हुआ तो माइक छीनने के बजाय सहर्ष ही उत्तर जरूर देना चाहिए क्योंकि यह बड़प्पन भी कहलाता है

    ReplyDelete