Sc/St बिल के विरोध में सपाक्स युवा विंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घेरा फिर क्या हुआ पढ़ने के लिए खबर पढ़े

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को sc/st बिल के विरोध में  चेतन सिंह चन्देल, शेरसिंह सोलंकी, राहुल श्रीवास्तव ओर सपाक्स युवा विंग के अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा
चेतन सिंह ने ज्ञापन देते वक्त Cm से कहा कि अब जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर,जातिवाद में हम युवाओ को ना लड़ाईये, अब लड़ाई जातिवाद की नही अमीरी गरीबी की हैं, इसपर Cm ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी कही बात पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद चन्देल ने कहा 22%लोगो को खुश करने के लिए 78%लोगो के साथ अन्याय न करें अन्यथा 2018 चुनाव में सरकार  को खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।

Share on Google Plus

4 comments:

  1. एक देश एक कानून हो,
    अलग अलग वर्ग के लिए केवल वोट की राजनैतिक मजबूरियां लोगों की बीच आपसी तालमेल की जगह वैमनस्यता को जन्म दे रहा है।
    देश की पूरी जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा सरकारी और मुफ्त मिले इसका प्रबंध होना चाहिए।
    निजी(प्राइवेट) शिक्षा और निजी अस्पताल को तुरंत देश हित में बंद करना चाहिए।

    ReplyDelete
  2. मैं sc/st एक्ट का विरोध करता हूँ

    ReplyDelete
  3. I am against Amendments in SC ST ACT

    ReplyDelete
  4. में जाती गत आरक्षण व्यवस्था और sc st एक्ट का विरोध करता हूँ आरक्षण के स्थान पर अतिरिक्त मुफ़्त शिक्षण व्यवस्था और आर्थिक मदद सभी वर्ग के लोगो को दी जाना चाहिए एवं हर हाथ को काम हो, मुफ्त में मिलने बाली सुविधा जेसे राशन ,यात्रा .पेंशन ,चिकित्सा निराश्रित असहाय लोगो को ही मिलना चाहिये

    ReplyDelete