जाने भोपाल की लेडी सिंघम के बारे मे

भोपाल: भारत में महिलाओं पर अत्याचार और शोषण की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है वही प्रशासन और  सरकार  इस पर काबू पाने में असक्षम साबित हो रही है वही इतिहास को उठा देखिये जब भी देश की परिस्थिति बिगड़ी है तब रानी दुर्गावती,लक्ष्मीबाई जैसे नामो से इतिहास भरा पड़ा है हिन्दू पुराणों के अनुसार स्त्री को माँ दुर्गा का रूप माना जाता है जब भी धरती पर अत्याचार बढ़ता है वो किसी रूप अवतरित होती है और पापियों का संघार करती है
आज महिलाये खुद ही इतनी सक्षम हो गयी है उन्हें किसी की सहयता की जरूरत नहीं होती है वही भोपाल में श्रीमती भारती जैन एक ऐसी महिला है जिन्हे उनके मित्रो और जानने वालो ने लेडी सिंघम का ख़िताब दिया है दरअसल उनके इस ख़िताब पाने की वजह उनके द्वारा सितम्बर 2017 में उनकी मित्र के घर में घुसे एक बहरूपिये की खतरनाक तरीके से पिटाई की उनका क्रोध उस समय देखते ही बनता था घटना के तुरंत बाद उनके परिवारजनों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल किया गया जिसकी वजह से उन्हें लेडी सिंघम कहा जाने लगा।

श्रीमती भारती जैन एक समाजसेवी महिला है जो समय समय पर काफी सामजिक कार्यो में हाथ बटाती है हर वर्ष एक गरीब या अनाथ बालिका का शिक्षा का जिम्ब्बा लेती है  इंडियन न्यूज़ 7 के प्रमुख संवाददाता अखिल सिंह को दिए गए साक्षात्कार में श्रीमती जैन ने बताया की महिलाओं को स्वम आत्मनिर्भर होना चाहिए उन्होंने बताया की वो अपनी दोनों बेटियों को अच्छी शिक्षा देगी और उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी महिलाये ही भारत देश को एवं हमारे समाज को एक नयी दिशा दे सकती है  वही उनके जीवनसाथी श्री पंकज जैन जी बताते है की भारती जी उनका हर कदम पर सहयोग करती है चाहे वो परिवार की बात हो या व्यापार की ........


 इंडियन न्यूज़7 लेडी सिंघम को सलाम करता है..........
  


Share on Google Plus

1 comments: