करणी सेना जातिगत आरक्षण, sc/st एक्ट के विरोध में रोड़ पर

भोपाल : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया तहसील में जातिगत आरक्षण, sc/st एक्ट के विरोध में एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया साथ ही तहसीलदार को राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापित ज्ञापन भी सौपा गया जिसमें मांग की गई कि आरक्षण सभी जातियों को आर्थिक आधार पर दिया जाए एवं एट्रोसिटी एक्ट जैसा काले कानून को खत्म किया जाय ।
रैली में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह जी शेरपुर, संभाग अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोलंकी और भोपाल जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोलंकी के साथ ही विदिशा, रायसेन राजगढ़ और सीहोर के जिला अध्यक्ष भी अपनी अपनी टीम के साथ रैली में उपस्थित हुए ।भोपाल नगर के करणी सैनिक नगर संयोजक योगेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में रैली में सम्मलित हुए जिसे सपाक्स युवा संगठन ने भी अपना समर्थन दिया सपाक्स युवा संगठन की ओर से प्रांतीय सचिव श्री प्रसंग सिंह परिहार जी, प्रांतिय समंवयक श्री शेर सिंह सोलंकी जी एवं अन्य समर्थको के साथ शामिल हुए ।





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment