12वीं का छात्र पेपर से घबराया, हाथ की नस काट ली

उज्जैन। बोर्ड की परीक्षाओं का तनाव आत्मघाती होता जा रहा है। स्कूलों से उम्मीद होती है कि वो बच्चों को जिंदगी की समस्याओं से लड़ना सिखाएंगे परंतु स्कूल खुद परीक्षाओं का तनाव बढ़ाते हैं। इसी तनाव के चलते श्री कृष्ण कॉलोनी में रहने वाले 18 साल के प्रिंस महावर ने गुरुवार सुबह हाथ की नस काट ली। 
 

गुरुवार को उसे परीक्षा देने जाना था लेकिन इससे पहले ही उसने हाथ की नस काट ली। काफी खून बह जाने से वह बेहोश हो गया। छात्र को जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचार दिया जा रहा है। जीवाजीगंज पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर बयान लेने पहंुची। परिजन ने बेहोशी का हवाला दिया, इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। पुलिस ने बताया छात्र के होश मेें आने पर ही वास्तविक कारण पता चलेगा। हालांकि परिजनों से बात की है। 

पिता कालू महावर का कहना है सुबह सात बजे बेटे को परीक्षा के लिए कमरे में जगाने पहुंचा तो उसके हाथ की नस कटी हुई थी और बिस्तर पर खून फैला था। पिछला पेपर बिगड़ जाने से वह तनाव में था और गुरुवार को होने वाले पेपर को लेकर भी डिप्रेशन में लग रहा था। संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया। 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment